सफाई कर्मियों की हड़ताल से लगे कूड़े के ढेर, पुलिस की मौजूदगी में उठा शहर का कचरा

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की हड़ताल से शहर में जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ है।स्थानीय लोगों ने कचरा साफ किया

सफाई कर्मियों की हड़ताल से लगे कूड़े के ढेर, पुलिस की मौजूदगी में उठा शहर का कचरा
स्थानीय लोगों ने कचरा साफ किया

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की हड़ताल से शहर में जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ है। छह दिनों में नगर निगम द्वारा कई बार कचरा हटाने की कोशिश की गई लेकिन हड़ताली कर्मचारियों का विरोध का सामना करना पड़ा। बीते शनिवार को कचरा उठाने को लेकर सफाई कर्मचारियों में मारपीट भी हो गयी। 


जिसके चलते रविवार को नगर निगम की टीम ने मंगलपडाव, मिनी स्टेडियम के समीप पुलिस की मौजूदगी में कचरा साफ किया। जबकि नवाबी रोड पर महिला डिग्री कॉलेज के सामने स्थानीय लोगों ने कचरा साफ किया। लोग खुद ही बेलचा, फावड़ा लेकर सफाई करने पहुंच गए। 


किसी भी तरह के हंगामे के मद्देनजर भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस प्रभारी पीएस नगरकोटी के नेतृत्व में मौके पर मौजूद रही।

Source>>