यूपीएससी, पीसीएस प्री, एनडीए और सीडीएस पास करने पर मिलेंगे 50 हजार रुपए

Editorial Staff

युवाओं के लिए खुशखबरी ! यूपीएससी, पीसीएस प्री, एनडीए और सीडीएस पास करने पर मिलेंगे 50 हजार रुपए

UPSC, PCS Pre Exam, CDS and NDA Exam: उत्तराखंड मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने मंगलवार को राज्य के युवाओं के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिया है। इसके तहत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (पी.सी.एस) प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले चयनित 100 छात्रों, एन.डी.ए., सी.डी.एस. की लिखित परीक्षा पास करने के बाद और साक्षात्कार के पूर्व छात्रों को 50 हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया है।


शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक के बाद, कैबिनेट निर्णय की संवाददाताओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कौसानी, जनपद बागेश्वर को नगर पंचायत बनाया जाएगा। 


जबकि जनपद ऊधमसिंहनगर में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट हेतु भूमि की उपयुक्ता के संदर्भ में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी.पी.आर.) तैयार किया जाएगा। यह तैयार करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की विशेष परामर्शी सेवाएं ली जाएंगी।


कैबिनेट ने राज्य की चतुर्थ विधानसभा-2021 का द्वितीय सत्र 23 अगस्त से 27 अगस्त के बीच आहुत करने का निश्चय किया है। साथ ही, राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों हेतु माह मई से जुलाई, 2021, तीन माहों तक अतिरिक्त खाद्यान वितरित करने का भी निर्णय लिया गया है। 


वन भूमि हेतु की गईलीज के नवीनीकरण तथा नई लीज की स्वीकृति हेतु नीति एवं वन भूमि का मूल्य(प्रीमियम)/वार्षिक लीज रेन्ट निर्धारित करने में लिपिकीय त्रुटि को ठीक करने की संस्तुति कर दी गई है।

Source>>

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!