उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सात से 10 जून तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Ankit Mamgain

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

 मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आठ जून तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। सात जून को येलो अलर्ट है। सभी पहाड़ी जिलों में इस हफ्ते बारिश संभव है। मौसम विभाग के पांच दिनी पूर्वानुमान के मुताबिक, पांच और छह जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कुछ जगह और देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी।


शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। सात जून को पहाड़ी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। आठ, नौ और दस जून को भी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। दून में भी अगले कुछ दिन तक आसमान में बादलों की आंशिक मौजूदगी के साथ तेज हवाएं चलेंगी। खराब मौसम का सिलसिला दून में दस जून तक रह सकता है।


प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल के अनुसार, राज्य में प्री मानसून का असर है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लगातार बारिश जैसी परिस्थितियां बन रही हैं।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!