कोविड कर्फ्यू में वाहन चेकिंग करना पुलिस को पड़ा महंगा, पुलिसकर्मी पर बाइक चढ़ाकर युवक फरार

Ankit Mamgain

चौराहे पर चेंकिग कर रही पुलिस
चौराहे पर चेंकिग कर रही पुलिस

 कोविड कर्फ्यू के दौरान टनकपुर में बीच चौराहे पर चेंकिग कर रही पुलिस के सिपाही पर एक युवक ने बाइक चढ़ा दी। इससे सिपाही लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। साथी पुलिसकर्मियों की मदद से सिपाही को संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद सिपाही की ओर से कोतवाली में तहरीर सौंपी गई है। पुलिस फिलहाल जांच कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। रविवार दोपहर करीब एक बजे टनकपुर स्थित चड्ढा चौराहे के समीप कोतवाली पुलिस की टीम चेकिंग पर थी। इस दौरान बाजार की ओर से तेज रफ्तार एक बाइक सवार को सिपाही दीपक कार्की ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने सिपाही के ऊपर ही बाइक चढ़ा दी।


इसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। बाइक की चपेट में आने से सिपाही दीपक के सिर और शरीर में गंभीर चोट आई हैं। आनन-फानन सिपाही को साथी पुलिसकर्मी संयुक्त अस्पताल ले गए जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया। घटना के बाद मौके से फरार हुए युवक की बाइक और अन्य जानकारी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जुटा ली है। बाइक सवार युवक बाद में पुलिस थाने पहुंचा और गलती के लिए माफी मांगने लगा। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि सिपाही पर बीच चौराहे पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया गया। मामले में दरोगा कुंदन बेाहरा की ओर से तहरीर मिली है। दोषी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!