उत्तराखंड में उत्तरकाशी सहित आठ जिलों में मंगलवार को कोरोना के दस से कम मरीज मिले, जबकि पूरे राज्य में नए मिले मरीजों की संख्या 171 है। प्रदेश में बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी,यूएस नगर और उत्तरकाशी जिले में 10 से कम पॉजिटिव मिले हैं। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती आठ मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक 70 मरीज देहरादून जिले में मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 23, चम्पावत में 17, नैनीताल में 13, हरिद्वार में 11 मरीज मिले। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में दस से कम मरीज मिले हैं। राज्य में सबसे कम एक मरीज बागेश्वर जिले में मिला है। मंगलवार को कुल आठ मरीजों की मौत हुई।
इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 38 हजार जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7052 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.35 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक है। मंगलवार को 24 हजार के करीब सैंपलों की जांच की गई जबकि 25 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में अब कुल 23 कंटेनमेंट जोन शेष रह गए हैं। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 221 मरीज ठीक हुए जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2896 रह गई है। राज्य में मंगलवार को ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले और एक की मौत हो गई। कुल मरीजों का आंकड़ा 465 पहुंच गया है।