कोरोना वायरस की जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock |
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 446 नए संक्रमित मिले और 23 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1580 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 334024 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 20503 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, तीन अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम नए मरीज मिले हैं। देहरादून जिले में 121 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 67, पिथौरागढ़ में 61, टिहरी में 54, ऊधमसिंह नगर में 26, नैनीताल में 25, उत्तरकाशी में 23, चमोली में 23, पौड़ी में 20, रुद्रप्रयाग में नौ, अल्मोड़ा में सात, बागेश्वर में छह, चंपावत जिले में चार संक्रमित मामले मिले हैं।
प्रदेेश में 24 घंटे में 23 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि हरिद्वार, नैनीताल व टिहरी जिले में 12 कोरोना मरीजों की मौत बैकलॉग की है। अब तक 6699 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना : देश के सबसे ज्यादा मृत्युदर वाले राज्यों में छह पर्वतीय, उत्तराखंड नंबर एक पर
वहीं, आज 1580 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 306239 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक होने से रिकवरी दर 91.38 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में 16125 मरीजों का उपचार चल रहा है।
कोरोना सैंपल जांच में आई 29 प्रतिशत की कमी
प्रदेश में कोरोना संक्रमित के मामले लगातार कम होने के साथ ही सैंपल जांच भी घटी हैं। मई के अंतिम दिनों की तुलना में जून में सैंपल जांच में 29 प्रतिशत की कमी आई है। संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को पहले की तरह सैंपल टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है।
प्रदेश में कोविड काल को 448 दिन का समय बीत गया है। अब तक 49.36 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई है। मई में संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाई थी। मई के अंत में एक दिन में 37 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गई लेकिन पिछले तीन दिनों से 30 हजार से कम सैंपलों की जांच हुई है।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि पिछले तीन दिनों में सैंपल जांच में 29 प्रतिशत की कमी आई है। कोरोना से जंग में अभी सैंपल जांच बढ़ाने की जरूरत है। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। प्रदेेश में भले ही संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है लेकिन जांच को कमी नहीं आनी चाहिए।
दिन सैंपल जांच
27 मई 36950
28 मई 37595
29 मई 37027
03 जून 28137
04 जून 26832
05 जून 23512