कुमराडा गांव |
चिन्यालीसौड़ के कुमराडा गांव में आज बादल फटने के कारण हुई भारी तबाही लगभग 4 बजे शाम को भारी बारिश होने के कारण कुमराडा गांव के ऊपर पहाड में बादल फटने के कारण गांव में भारी मलबा और पानी आने के कारण से गांव में मलबा जमा हो गया।
कई घरों में मलबा चला गया है जिसके कारण लोगों को भारी क्षति पहुंची है और ठीक कुमराडा से आने वाली रोड के उपर कवांरी वालो ने रेत डमपिगं किया था जो पानी के साथ बह गया है ।
बताया जा रहा है कि इस आपदा में लोग हताहत नहीं हुए हैं लेकिन घरों में मलबा और पानी जरूर गया है जिससे गॉव में डर का माहौल बन गया है और बिजली की लाइन भी बह गई है जिससे रात में लोगों को भारी परेशानी हो सकती है ।
कुमराडा से जाने वाली रोड जोकि मणी होते हुए झुला पूल में टच होती है उसमें भी मलबा भर गया है और लगातार बारिश हो रही है साथ ही बलडोगी, मणी, गडवाल गाड, खालसी और भैगा, लमगाव जाने वाली गाड़ियों को आने जाने में परेशानी हो सकती हैं