हाजिर मांग बढ़ने से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी, रिफाइंड सोया तेल में गिरावट

Editorial Staff

हाजिर मांग बढ़ने से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी, रिफाइंड सोया तेल में गिरावट
सोयाबीन

नई दिल्ली: हाजिर मांग में तेजी के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोयाबीन की कीमत पांच रुपये की तेजी के साथ 7,074 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई.


एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच रुपये अथवा 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,074 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 67,070 लॉट के लिए कारोबार हुआ.


बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिसकी वजह से वाायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में तेजी आई.


रिफाइंड सोया तेल में गिरावट


हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 14.90 रुपये की गिरावट के साथ 1,376 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया.


नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में मई माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 14.90 रुपये यानी 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,376 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गया. इस अनुबंध में 35,400 लॉट के लिये सौदे किये गये.


बाजार विश्लेषकों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने के कारण यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमत में गिरावट दर्ज हुई.

Source


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!