uttarakhand news live: ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं करवाने से नाराज युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम लगाया फोन

परिजनों के विरोध करने पर युवती ने हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांगी। एसएसआई मनोज सिरोला पुलिसबल लेकर गांव पहुंचे और काउंसिलिंग की.

uttarakhand news live: ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं करवाने से नाराज युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम लगाया फोन


हरिद्वार जिले के लक्सर के एक गांव की युवती गांव में ही रह रहे दूसरे पक्ष के युवक से शादी करने पर अड़ गई। परिजन राजी नहीं हुए तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी। कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंचकर युवती की काउंसिलिंग की। 

काउंसिलिंग के बाद युवती के परिजनों की बात मानने पर पुलिस टीम वापस लौट आई। लक्सर कोतवाली के गांव की युवती का पड़ोस में रहने वाले दूसरे पक्ष के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में परिजनों ने बिरादरी के एक परिवार में उसकी शादी की बात चलाई। 

गत दिवस युवती को शादी के बारे में जानकारी मिली तो उसने परिजनों की पसंद से शादी करने से साफ मना कर दिया। साथ ही गांव के प्रेमी युवक से ही शादी करने की मांग करने लगी। लेकिन युवक के दूसरे समुदाय से होने के कारण परिजन इस पर सहमत नहीं हुए।

उधर, युवती प्रेमी युवक के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ गई। परिजनों के विरोध करने पर युवती ने हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांगी। कंट्रोल रूम के निर्देश पर एसएसआई मनोज सिरोला पुलिसबल लेकर गांव पहुंचे और युवती व उसके परिजनों से अलग-अलग बात की। 

बाद में पुलिस टीम की महिला दरोगा व सिपाही ने युवती को अलग बिठाकर काउंसिलिंग की। काउंसिलिंग के बाद आखिरकार युवती परिजनों की बात मानने को राजी हो गई। 

एसएसआई सिरोला ने बताया कि युवती ने अपने परिवार द्वारा पसंद किए गए युवक से ही शादी करने पर सहमति जताई है। उसे उसके परिजनों को सौंपकर उससे अच्छा बर्ताव करने की हिदायत दे दी गई है।

31 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बदरीनाथ हाईवे खांकरा के पास रहा दिनभर बंद

उत्तराखंड मौसम: पौड़ी में बादल फटने से नुकसान, रुड़की में अंधड़ से मकान की छत गिरी, दो बच्चियां गंभीर घायल 

नैनीताल: रामनगर में दिनदहाडे़ हत्या से सनसनी, मंदिर परिसर में युवक को पत्थर से कुचलकर मार डाला

उत्तराखंड में कोरोना: 50 दिन बाद आए सबसे कम संक्रमित, 32 की मौत, 1927 मरीज हुए ठीक

कोरोना : उत्तराखंड में आठ जून तक बढ़ा कर्फ्यू, अब परचून के साथ ही स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी

उत्तराखंड: 2500 रुपये में लगेंगे स्पूतनिक वी के दो टीके, उद्योगों को दिया कर्मचारियों को पैसे में वैक्सीन लगाने का विकल्प

उत्तराखंड : कोविड से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए विभाग को शासनादेश का है इंतजार 

एम्फोटेरिसिन : किडनी को खतरा तो है, लेकिन ब्लैक फंगस को जड़ से समाप्त करने का फिलहाल एकमात्र विकल्प

Source