breaking news |
कोरोना महामारी के चलते टैक्सी-मैक्सी वाहनों के मालिक व चालकों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। जिससे बैंकों से लिए गए ऋण की अदायगी और चालकों का वेतन देना मुश्किल हो गया है। यमुना घाटी के टैक्सी- मैक्सी वाहन मालिकों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर आर्थिक सहायता देने और दो साल का टैक्स माफ करने की मांग की है।
कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने वाहन में 50 फीसदी यात्रियों को बैठाने के आदेश के साथ किराए में बढ़ोतरी नहीं की है। इससे टैक्सी-मैक्सी वाहनों के मालिक व चालकों पर आर्थिक संकट गहरा गया है। वाहन मालिकों व चालकों ने मांग की है कि सरकार टैक्सी के मालिकों व चालकों को आर्थिक मदद करें। साथ ही बैंकों से लिए गए ऋण का ब्याज और दो वर्ष के टैक्स को माफ किया जाए। ज्ञापन देने वालों में रर्वाइं दूनघाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद रमोला, सचिव सुनील, कोषाध्यक्ष मनोज गौड़, उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा, यमुनावैली टैक्सी मालिक वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, सचिव रमेश सिंह, कोषाध्यक्ष महावीर, संगठन मंत्री सुरेंद्र रावत, यमुनोत्री मोटर मालिक टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अजय चौहान, सचिव दिनेश भारती, कोषाध्यक्ष महिदेव बिष्ट, सहदेव रावत, सरदार चौहान, जयेंद्र चौहान, विजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।