उत्तराखंड में कोरोना: 50 दिन बाद आए सबसे कम संक्रमित, 32 की मौत, 1927 मरीज हुए ठीक

Ankit Mamgain

 

कोरोना वायरस की जांच(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay
कोरोना वायरस की जांच(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1226 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 32 मरीजों की मौत हुई है। जबकि देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में नौ मरीजों की मौत बैकलाग की है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 328338 हो चुकी है।



स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 28923 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 50 दिन के बाद प्रदेश में सबसे कम 1226 नए मरीज मिले हैं। नौ अप्रैल को 748 संक्रमित मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में पिथौरागढ़ में 276, देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, पौड़ी में 100, टिहरी में 94, ऊधमसिंह नगर में 89, चमोली में 87, नैनीताल में 59, रुद्रप्रयाग में 50, उत्तरकाशी में 24, अल्मोड़ा में 21, चंपावत में 22, बागेश्वर जिले में चार संक्रमित मिले हैं। 



उत्तराखंड : ब्लैक फंगस का सस्ता इलाज भी उपलब्ध, लेकिन एम्फोटेरिसिन चिकित्सकों की पहली पसंद


प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 6401 हो गया है। वहीं, 1927 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 285889 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज स्वस्थ होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। वर्तमान में 30357 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 87.07 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई।

सात दिन में 42 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है। साथ ही कोरोना मरीजों की मौतें भी घट रही हैं। सात दिन में 42 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 327112 संक्रमितों में से 283962 स्वस्थ हो चुके हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर भी कम हो रही है।


राज्य में कोरोना संक्रमण काल के 441 दिन पूरे हो गए हैं। अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी हो गई है। लगातार नए मरीजों की तुलना में अधिक स्वस्थ हो रहे हैं। बीते सप्ताह 23 से 29 मई तक प्रदेश में दूसरी बार सबसे अधिक 42532 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वहीं, पिछले सप्ताह में संक्रमण दर भी घट कर 6.44 प्रतिशत दर्ज की गई। प्रदेश में संक्रमित मामले और मरीजों की मौतें घट रही हैं।


बीते सात दिन में 626 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोविड काल में अब तक 47.34 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई।  कोरोना आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है। डेढ़ महीने के बाद प्रदेश में एक दिन में सबसे कम संक्रमित मिले हैं। जबकि सात दिनों में 42 हजार से अधिक स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज, संक्रमण दर और मौतें कम हो रही हैं।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!