स्मैक फोटो - प्रतीकात्मक |
ऋषिकेश। थाना रायवाला पुलिस ने एक युवक को 16.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। युवक को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
थाना रायवाला प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि बीते शनिवार को पुलिस टीम ने नेपाली तिराहा फ्लाईओवर के पास मोहम्मद इस्तकार अली, निवासी ग्राम शाहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार को एक कार से 16.60 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा।
उसने बताया कि वह नशे का आदि है। अपना नशा और महंगे शौक पूरे करने के लिए स्मैक बेचने का काम करता है। वह बरेली से स्मैक सस्ते दामों पर खरीदकर लाकर हरिद्वार, मुनिकीरेती और ऋषिकेश के कैंपिंग क्षेत्र में स्मैक पीने वाले व्यक्तियों, शिक्षण संस्थानों के छात्रों और विदेशी सैलानियों को महंगे दामों पर बेचता है।
पुलिस टीम में सीओ डीसी ढौंडियाल, थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत, एसओजी ग्रामीण प्रभारी ओमकांत भूषण, प्रेम सिंह नेगी, सचिन सैनी, दिनेश महर, नवनीत नेगी और सोनी लाठी शामिल थे।