उत्तरकाशी। मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान बड़े स्तर चलाया हुआ है जिसमें वो पूरी तरह से सफल भी हो रहे है। जिसका अंदाज लगया जा सकता है कि 03 दिन पूर्व उनके द्वारा अवैध स्मैक के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।
यह भी पढ़ें- स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, जेल - UTTARKASHI NEWS
पुलिस अभियान को निरन्तर जारी रखते हुये एसपी (SP) उत्तरकाशी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को और भी अधिक प्रभावी तरीके से कार्यवाही करते हुये नशा तस्करों को गिरफ्तार करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये जिसके क्रम में आज खुशीराम पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक मनेरी संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग कर रहे थे कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आकर बताया गया कि गंगोरी की ओर से 02 व्यक्ति मोटर साईकिल पर भटवाडी की तरफ जाने वाले है जिनके पास अवैध वस्तु हो सकती है|
इस सूचना पर पुलिस टीम सतर्क होकर चैकिंग करने लगी चैकिंग के दौरान मनेरी झरने के पास एक मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो वह मोटर साईकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयत्न करने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा उनको पकड़ लिया गया। चैक करने पर उनके कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुध्द थाना मनेरी में NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। वाहन उपरोक्त को सीज कर थाने पर लाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-गौतम सिंह रावत पुत्र स्व0 गोविन्द सिंह रावत निवासी ग्राम भंकोली थाना मनेरी जनपद उत्तरकाशी।
2-महेश कुमार पुत्र भजन शाह निवासी ग्राम भंकोली थाना मनेरी जनपद उत्तरकाशी हाल निवास ग्राम डांग थाना कोतवाली उत्तरकाशी।
*बरामद माल- 1.750 किग्रा0 अवैध चरस मय मोटर साईकिल*
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-*
1-कानि0 दिनेश तोमर-थाना मनेरी
2-कानि0 सतीश कुमार- थाना मनेरी
3-कानि0 रमेश नेगी- थाना मनेरी