सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए 185 युवाओं का चयन - Youth Foundation News

यूथ फाउंडेशन की ओर से सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए लगाए जा रहे परीक्षण शिविरों में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अभी तक जिले में नौ स्थानों पर

 

ब्रह्मखाल उत्तरकाशी में यूथ फाउंडेशन के सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए चयनित युवक।
ब्रह्मखाल उत्तरकाशी में यूथ फाउंडेशन के सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए चयनित युवक। 

यूथ फाउंडेशन की ओर से सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए लगाए जा रहे परीक्षण शिविरों में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अभी तक जिले में नौ स्थानों पर लगाए गए मेडिकल कैंपों में करीब 1200 युवक पहुंचे, जिनमें से मानकों पर खरे उतरे 185 का चयन निशुल्क प्रशिक्षण के लिए किया गया।


यूथ फाउंडेशन के कैंप इंचार्ज कैप्टन (सेनि) बलवीर सिंह ने बताया कि जनपद की गंगा घाटी में उत्तरकाशी, भटवाड़ी, भंकोली, धौंतरी, बनचौरा, चिन्यालीसौड़, धनारी, डुंडा और ब्रह्मखाल में आयोजित मेडिकल कैंपों में करीब 1200 युवक पहुंचे।

 मेडिकल जांच के बाद इनमें से 185 युवकों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों ने बड़कोट, पुरोला, मोरी, नैटवाड़ एवं आराकोट में भी कैंप लगाकर युवकों का चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित युवकों को जुलाई से कवां-एटहाली स्थित फाउंडेशन के कैंप में तीन माह का सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा।

 मेडिकल कैंप में फाउंडेशन के विशाल कलूड़ा, चंद्रमोहन पंवार, राम सिंह रावत आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। 

06 अप्रैल  को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


Source