उत्तराखंड में जिला जज समेत 100 न्यायाधीशों के तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट

Editorial Staff

Judge with hammer in hand
Representative image


उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ ब्यूरो , देहरादून | हाईकोर्ट की ओर से गुरुवार को कई जिलों में तैनात जिला एवं सत्र न्यायाधीश के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए। इसके अलावा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सीजेएम, सिविल जज समेत 100 से अधिक न्यायाधीशों के तबादला कर उनके कार्यस्थल में परिवर्तन किया गया है। 

देर सायं हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी के हस्ताक्षरों से स्थानांतरण सूची जारी की गई। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी इस सूची के अनुसार प्रमुख सचिव न्याय प्रेम सिंह खिमाल को ऊधमसिंह नगर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।


जबकि उनके स्थान पर प्रमुख सचिव न्याय की जिम्मेदारी चमोली के जिला जज राजेन्द्र सिंह को दी गई। ऊधमसिंह नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त को चमोली का जिला जज बनाया गया है। देहरादून के अपर जिला जज द्वितीय श्रीकांत पांडे को पदोन्नत कर रुद्रप्रयाग का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।


रुद्रप्रयाग के जिला जज हरीश कुमार गोयल का स्थानांतरण कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल देहरादून के अध्यक्ष पद पर किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार को प्रमुख जज परिवार न्यायाधीश देहरादून बनाया गया है।


अपर जिला जज प्रथम देहरादून सुजाता सिंह को श्रम न्यायालय काशीपुर का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि अपर जिला जज प्रथम हरिद्वार एसएमडी दानिश को श्रम न्यायालय हरिद्वार का अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल की ओर से कई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सीजेएम, सिविल जज सीडि, सिविल जज जू. डिवीजन, परिवार न्यायाधीश सहित 100 से अधिक सिविल जज, सीजेएम का तबादला स्थान्तरण किया गया है।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!