चारधाम यात्रा 2021ः इस दिन से शुरू होगी चारधाम यात्रा, यहां पढ़ें कब खुलेंगे आम दर्शनों के लिए कपाट

Ankit Mamgain

 

चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा
हरिद्वार महाकुंभ के संपन्न होने के बाद मई माह में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी। 


केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को मेष लग्न में सुबह पांच बजे खोले जाएंगे। इसके बाद छह माह तक देश-विदेश के श्रद्धालु धाम में ही आराध्य के दर्शन व पूजा-अर्चना कर सकेंगे। 


भगवान बद्री विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 मई प्रातः 4:15 पर खोल दिए जाएंगे। गाडू घड़ा यात्रा 29 अप्रैल को सुनिश्चित की गई है। 


श्री गंगोत्री धाम व यमनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के लिए दो करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। 


चारधाम यात्रा व्यवस्था के लिए आयुक्त, गढ़वाल मंडल को दो करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा व्यवस्था के तहत रुद्रप्रयाग में 16 नग तथा केदारनाथ पैदल मार्ग पर 94 नग अस्थायी शौचालयों, मूत्रालयों के निर्माण, मरम्मत कार्य एवं सफाई व्यवस्था संबंधी कार्य के लिए एक करोड़ चार लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। 


रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ यात्रा को लेकर कोतवाली, चौकी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए व्यवस्थाओं पर चर्चा की है।


साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यात्राकाल में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए ठोस व्यवस्था बनाने पर जोर दिया है।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी आयुष अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापार मंडल से वार्ता कर पार्किंग के लिए स्थान चयन कराएं।


साथ ही बाजारों में यात्रियों के ठहरने के लिए आवासीय व्यवस्था और होटल संचालकों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दें। कहा कि यात्रामार्ग समेत प्रमुख मार्गों व स्थानों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे।


पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को यात्राकाल में तैनात होने वाले पुलिस बल के रहने, भोजन व आवासीय सुविधाओं के लिए आवश्यक प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा है।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!