त्रिवेंद्र सरकार के चार साल में आया पहली बार बड़ा संकट, जानें क्या है वजह ?

उत्तराखंड भाजपा में असंतोष का रोग काफी पुराना है। इसी कारण पिछली कोई भी भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई है।

त्रिवेंद्र सरकार के चार साल में आया पहली बार बड़ा संकट, जानें क्या है वजह ?
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में विधानसभा में दो तिहाई विधायकों के समर्थन से बनी त्रिवेंद्र सरकार अपने चार साल के कार्यकाल में सबसे बड़े सियासी संकट से रू ब रू है। इसी के साथ भाजपा में भी असंतोष का पुराना ज्वालामुखी एक बार फिर सुलगने की चर्चाएं हैं। 2017 विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन देते हुए, 70 सदस्यीय विधानसभा में 57 विधायकों का तोहफा दिया।

 इसके बाद निर्दलीय राम सिंह कैडा के समर्थन और एक मनोनीत विधायक को जोड़ते हुए, भाजपा के पास विधायकों का संख्या बल 59 को छू गया। इसका असर चार साल तक सरकार की स्थिरता के रूप में नजर आया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बिना किसी दबाव में सरकार चलाते नजर आए।

आलम यह था कि मंत्रीमंडल में तीन- तीन कुर्सी खाली होने के बावजूद, अपवाद को छोड़कर विधायकों की नाराजगी सार्वजनिक नहीं हुई। यहां तक की सीएम ने अपने मंत्रीमंडल के सदस्यों को भी जरा भी छूट नहीं दी। इस कारण पिछली सरकारों में बेहद मुखर रहने वाले मंत्री - विधायक तक मौजूदा सरकार में शांत बने रहे। लेकिन ताजा घटनाक्रम से स्थितियां एक दम बदली नजर आने लगी हैं। 


दिग्गज नेताओं के अचानक देहरादून पहुंचने और फिर विधायकों से मुलाकात के बाद सरकार की स्थिरता पर सवाल उठने लगे हैं। इसे विधायकों के असंतोष से जोड़कर देखा जा रहा है। शनिवार का घटनाक्रम त्रिवेंद्र सरकार का अब तक का सबसे बड़ा सियासी संकट माना जा रहा है।

भाजपा में असंतोष पुराना रोग


उत्तराखंड भाजपा में असंतोष का रोग काफी पुराना है। इसी कारण पिछली कोई भी भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई है। त्रिवेंद्र सरकार के मौजूदा चार साल के कार्यकाल तक उत्तराखंड में भाजपा का शासन करीब सवा दस साल का हो रहा है। भाजपा ने इस दौरान राज्य को पांच मुख्यमंत्री दिए। असंतोष हालांकि कांग्रेस में भी रहा, लेकिन कार्यकाल पूरा करने वाली एक मात्र सरकार का रिकॉर्ड कांग्रेस के खाते में ही दर्ज है।

सरकार में कहीं कोई अंसतोष नहीं: सीएम त्रिवेंद्र 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक है। कहीं कोई अंसतोष जैसी या अन्य कोई बात नहीं है। सरकार के 18 मार्च को चार साल पूरे होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम होने हैं। इन्हीं की जोर-शोर से तैयारियों को लेकर शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा हुई। कहा कि सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 18 मार्च को सरकार के चार साल के जश्न में केंद्रीय मंत्री नितिनि गड़करी मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 

Source>>

About the author

Mandeep Singh Sajwan
An experienced journalist and digital media expert with a deep understanding of Indian news, politics, and socio-cultural affairs. With over 15 years of dedicated reporting, Mandeep Sajwan is the founder of TheIndianHawk.com and editor of Uttarakhan…

Post a Comment