उत्तरकाशी में गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के एनएसएस शिविर समापन पर मौजूद स्वयंसेवी |
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का ग्राम साडा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने गांव में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। समापन समारोह में ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार ने कॉलेज को वॉटर प्योरीफायर व इंवर्टर देने की घोषणा की। प्राथमिक विद्यालय साडा में समारोह का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। बालिकाओं ने नृत्य, गायन के साथ नशा मुक्ति पर नाटिका का मंचन किया। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, प्रधान अंजना देवी ने स्वयंसेवियों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी ममता चमोली, प्रधानाचार्य शोभना थापा आदि मौजूद रहे।
उधर, उत्तरकाशी में गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर बग्याल गांव में आयोजित किया गया। लक्षेश्वर में एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। शिविर आयोजन में कैंप कमांडर शिवराज राणा, उप्तिश वर्द्धन, कुणाल भद्री, हरिकृष्ण डबराल एवं उमा भट्ट ने विशेष सहयोग दिया।