मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से संतो ने की मुलाकात

Ankit Mamgain

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करते अखिल भारतीय संत समाज के लोग।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करते अखिल भारतीय संत समाज के लोग। 

 ऋषिकेश। अखिल भारतीय संत समिति के तत्वावधान में संतो के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात की। इस दौरान संत समाज ने ऋषिकेश को भगवामय बनाने के विरोध में भाजपा पार्षदों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य ने कहा कि भाजपा के पार्षदों में भगवामय ऋषिकेश के विरोध को लेकर संपूर्ण संत समाज में रोष व्याप्त है। संत समाज चाहता है कि भारतीय आध्यात्मिकता का प्रतीक भगवा रंग ऋषिकेश को शीघ्र प्राप्त हो। स्वामी दयाराम दास ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत समाज सदैव से ही आशान्वित रहा है, परंतु अब प्रतीक्षा का समय नहीं है। महासचिव स्वामी अखंडानंद ने कहा कि भगवामय राष्ट्र का शुभारंभ संत नगरी ऋषिकेश से ही होगा। संतो ने एक स्वर में कहा कि भाजपा अपने ऐसे पार्षदों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। इस मौके पर महंत लोकेश दास, पंडित रवि शास्त्री आदि मौजूद थे।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!