डांस उत्तरकाशी डांस प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ अन्य प्रतिभागी, आयोजक एवं अतिथि। |
नृत्य के क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाकर मंच उपलब्ध कराने के लिए आयोजित ‘डांस उत्तरकाशी डांस’ प्रतियोगिता में रिद्धिमा जोगेला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
नृत्य प्रतिभाओं को तराशने एवं मंच उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटे संजू डोगरा, रुद्रांश एवं संदीप द्वारा पनघा आर्ट्स ग्रुप के सहयोग से जनपद स्तरीय ‘डांस उत्तरकाशी डांस’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीते 23 मार्च को इस प्रतियोगिता के लिए कलक्ट्रेट स्थित ऑडिटोरियम में ऑडिशन लिया गया, जिसमें 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आठ वर्ष से 35 आयुवर्ग में प्रतियोगिता आयोजित हुई। ऑडिशन के बाद 32 डांसर सेमीफाइनल में पहुंचे।
बुधवार को हुए सेमीफाइनल राउंड में 11 डांसर प्रियांशी डबराल, कुमुद पंवार, आंचन, जाह्नवी, सूरज, राधिका टम्टा, ममता, अजय भारती, रिद्धिमा जोगेला, सुधा राणा एवं सचिन सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई। बृहस्पतिवार को कड़ी स्पर्द्धा के बाद रिद्धिमा जोगेला विजेता रहीं। अजय भारती द्वितीय, आंचल तृतीय, सुधा राणा चौथे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रख्यात नृत्य निर्देशक अजय भारती एवं सतीश पासवान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेता को 11 हजार, द्वितीय स्थान पर 7100 तथा तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल, ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र कोहली, प्रताप राणा आदि ने आयोजकों की सराहना की। आयोजन में प्रवेश देशवान, दीपक नौटियाल, राजेश आर्य, सुरेश भट्ट, विक्की, उत्तम रावत, हरदेव पंवार आदि ने विशेष सहयोग दिया।