महाशिवरात्रि कार्यक्रम |
आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है। काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक भी होगा। महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत शिव बारात भी निकलेगी। कोविड को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना है यानि दो गज दूरी व मास्क जरूरी भी होना है। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी ने बताया कि इस बार शिव रात्रि के दिन चमोली जिले की ऋषि गंगा में हुए जल प्रलय में मृत आत्माओं की शांति के लिये भी श्री विश्वनाथ जी का जलाभिषेक व हवन भी होगा।
एवम् लाइव देखने के लिए आप यूट्यूब चैनल Shri Kashi Vishwanath Temple Uttarkashi को लाइक और सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
कार्यक्रम
जलाभिषेक - ब्रह्ममुहुर्त से रात्रि पर्यन्त
महाआरती- रात्रि 10:00 बजे ,रात्रि 12 बजे,रात्रि 2 बजे एवम् प्रातः 4:00 बजे
श्रृंगार दर्शन - सायं 8:00 बजे से
महिला संकीर्तन मंडली द्वारा भजन संध्या - रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 4:00 बजेतक
दिवारा ( मनोकामना दीप) - रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 4 :00 बजे तक
महाप्रसाद वितरण - प्रातः 5 बजे से