आज पेट्रोल-डीजल के रेट |
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत अन्य शहरों में शनिवार को पेट्रोल डीजल के दाम कुछ इस प्रकार हैं। काफी दिनों से यहां कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है।
शहरों में आज इतनी है कीमत
शहर - पेट्रोल - डीजल (रुपये प्रति लीटर)
देहरादून - 89.89 - 82.12
मसूरी- 90.70 - 82.78
रुद्रपुर - 89.47 - 81.73
पिथौरागढ़ - 91.31 - 83.54
हरिद्वार- 89.35 - 81.57
अल्मोड़ा -90.13 - 82.34
ऋषिकेश- 89.67 - 81.88
आपके शहर में कितना है दाम ऐसे जानिए
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार महंगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई है। गैस, डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है।
महंगाई आसमान छू रही है
कांग्रेस के टिहरी जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल-डीजल और रसाई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।