छात्रों को सिखाए लघु फिल्म बनाने के गुर

Ankit Mamgain

उत्तरकाशी में सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत आयोजित फेस्टिवल में छात्रों को फिल्म मेकिंग के गुर
उत्तरकाशी में सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत आयोजित फेस्टिवल में छात्रों को फिल्म मेकिंग के गुर

सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत शुक्रवार को छात्रों के लिए ग्रीन फिल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें दूरदर्शन के अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर अनूप खजूरिया ने छात्रों को पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर लघु फिल्म बनाने की बारीकियां बताईं। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के जरिए भी पर्यावरण संबंधी ज्वलंत मुद्दों पर लघु फिल्म बनाकर नीति निर्माताओं को उसका संज्ञान लेने के लिए बाध्य किया जा सकता है।


जिला कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में फिल्म मेकर खजूरिया ने कहा कि फिल्में जनसंचार का सबसे सशक्त माध्यम हैं, जिसमें सूचना के साथ लोगों के विचार व भावों को भी पर्दे पर उतारा जा सकता है। इस अवसर फोटोग्राफर एसोसिएशन ने फिल्म मेकर खजूरिया को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर सीएमएस वातारण की डीजी पीएन वासंती, राइंका गंगोरी के प्रभारी प्रधानाचार्य राजपाल पंवार, संतोष सकलानी, कलमेश गुरुरानी, निधि आदि मौजूद रहे।

Source

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!