जोशियाड़ा में कुछ इस तरह लगा छोटे बड़े वाहनों का लंबा जाम। |
जोशियाड़ा कस्बे में रोजाना घंटों जाम लगने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण की मार के चलते संकरी हुई सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण के इंतजाम नहीं होने से दिक्कत हो रही है। मार्ग पर करीब एक घंटे के जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही।
उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग शुरूआती जोशियाड़ा वाले हिस्से में अतिक्रमण की मार के चलते संकरा हो गया है। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क किनारे ही वाहन आड़े तिरछे खड़े किए जाने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। जोशियाड़ा निवासी लाल सिंह गुसाईं, राजपाल पंवार, कमल किशोर जोशी ने बताया कि जोशियाड़ा क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के इंतजाम नहीं हैं। इस मार्ग पर वाहनों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की।