सितारगंज में राजकीय महिला अस्पताल का निरीक्षण करते ईएसआईसी बोर्ड के सदस्य रामप्रकाश गुप्ता |
सितारगंज। नगर के बीचोबीच सालों से बंदी के कगार पर चल रहे राजकीय महिला अस्पताल में ईएसआई केंद्र बन सकता है। इसके लिए ईएसआईसी बोर्ड के सदस्य रामप्रकाश गुप्ता ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ईएसआई का केंद्र नगरीय क्षेत्र में स्थापित करने के लिए विभाग प्रयासरत है।
शुक्रवार को ईएसआईसी बोर्ड के सदस्य रामप्रकाश गुप्ता, डॉ ललित, शोभना ने भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा और कमल जिंदल के साथ राजकीय महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अस्पताल में सालों से महिला डॉक्टर का पद खाली पड़ा है। फार्मेसिस्ट दवाई वितरण के लिए बैठते हैं लेकिन डॉक्टर न होने से अस्पताल में महिला रोग ही नहीं पहुंचते। रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह डीएम, सीएमओ व शासन से वार्ता कर महिला अस्पताल के भवन को ईएसआई को अनुबंध पर देने का अनुरोध करेंगे। अगर इस अस्पताल में ईएसआई सेंटर स्थापित किया गया तो श्रमिकों के अलावा स्थानीय लोगों का भी इलाज हो सकेगा। इससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।