वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वालों 20 गेंदबाजों की सूची

Editorial Staff
वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वालों 20 गेंदबाजों की सूची
List of 20 fastest 100 wicket taker bowlers in ODI

अफगानिस्तान के राशिद खान, वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 44 मैचों में 100 विकेट झटक लिए हैं. मुहम्मद शमी सबसे तेज़ भारतीय हैं जिन्होंने केवल 56 मैचों में 100 एकदिवसीय विकेट लिए हैं.

पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) मैच 5 जनवरी 1971 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मैच 1974 में खेला था और अब कुल यह टीम सबसे अधिक 987 एकदिवसीय खेल चुकी है इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 949 मैच खेले हैं. 


भारतीय वनडे टीम की ओर से अब तक कुल 229 खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई है. भारत की ओर से वनडे मैच खेलने वाले लेटेस्ट खिलाडी नवदीप सैनी है, उन्होंने दिसम्बर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाड़ डेब्यू किया था और पहले ही मैच में 2 विकेट लिए थे.



क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है जबकि टीम की हार और जीत में गेंदबाजों की भी अहम भूमिका होती है. ऐसे अनगिनत मैच खेले जा चुके हैं जिनमें सिर्फ गेंदबाजों के दम पर टीम ने मैच में जीत दर्ज की है.


अब तक कई महान गेंदबाजों ने क्रिकेट खेला है और कईयों का आना अभी बाकी है. श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन ने 341 वनडे पारियों में सर्वाधिक विकेट यानी 534 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.


पाकिस्तान के वसीम अकरम दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने 500 एकदिवसीय विकेट लेने का कारनामा किया है. अब तक, 13 खिलाड़ियों ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 300 से अधिक विकेट लिए हैं जिनमें 2 भारतीय शामिल हैं.


वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों द्वारा कई रिकॉर्ड बने हैं. इस लेख में हमने उन 20 गेंदबाजों की सूची प्रकाशित की है जिन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (एकदिवसीय) क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लिए हैं.


वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वालों की सूची:-

खिलाड़ी का नाम

समय

मैच

1. राशिद खान (AFG)

2 वर्ष 158 दिन

44

2. मिचेल स्टार्क (AUS)

5 वर्ष, 306 दिन

52

3. सक्लेन मुश्ताक (PAK)

1 वर्ष, 225 दिन

53

4. शेन बॉन्ड (NZ)

5 वर्ष, 12 दिन

54

5. मुस्तफिजुर रहमान (BDESH)

4 वर्ष, 17 दिन

54

6. ब्रेट ली (AUS)

3 वर्ष, 16 दिन

55

7. टेंट बोल्ट (NZ)

5 वर्ष, 165 दिन

56

8. मोहम्मद शमी (IND)

6 वर्ष, 17 दिन

56

9. जसप्रीत बुमराह (IND)

3 वर्ष, 164 दिन

57

10.  इमरान ताहिर (SA)

5 वर्ष, 112 दिन

58

11.  कुलदीप यादव (IND)

2 वर्ष, 208 दिन

58

12. वकार यूनिस (PAK)

3 वर्ष, 110 दिन

59

13. इरफान पठान (IND)

2 वर्ष, 100 दिन

59

14. मोर्ने मोर्कल (SA)

5 वर्ष, 230 दिन

59

15. डेनिस लिली (AUS)

10 वर्ष, 289 दिन

60

16. शेन वार्न (AUS)

3 वर्ष, 257 दिन

60

17. शोएब अख्तर (PAK)

4 वर्ष, 24 दिन

60

18. नाथन ब्रैकेन (AUS)

6 वर्ष, 72 दिन

60

19. कर्टली एम्ब्रोस (WI)

3 वर्ष, 310 दिन

61

20. इयान बिशप (WI)

7 वर्ष, 208 दिन

61


टॉप 20 खिलाडियों में सकलेन मुश्ताक (पाकिस्तान) ने सबसे कम समय सिर्फ 1 साल और 225 दिनों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. डेनिस लिली (AUS) ने टॉप 20 खिलाडियों में सबसे अधिक समय 10 वर्ष और 289 दिनों में 100 एकदिवसीय विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है.


भारत का जसप्रीत बुमराह, भारत के लिए दूसरा सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं उन्होंने 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि उनकी टीम के साथी मोहम्मद शमी

ने सिर्फ 56 पारियों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय होने का गौरव हासिल किया है.


अन्य भारतीय जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लिए हैं; जहीर खान (65), अजीत अगरकर (67) और जवागल श्रीनाथ (68) पारियां शामिल हैं.

ODI मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाडियों की सूची

Source>>

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!