Srinagar Terrorist Attack: आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Srinagar Terrorist Attack: पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित किया गया.

Srinagar Terrorist Attack: आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Srinagar Terrorist Attack
: पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित किया गया.

श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को आतंकी हमला (Terror Attack) हुआ है. श्रीनगर के व्‍यस्‍त बारजुल्‍ला इलाके में दिनदहाड़े आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और इस हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. 


हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. यह आतंकी हमला श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डा मार्ग पर हुआ है. पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो भी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है.


पुलिस ने जानकारी दी है कि हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें को मृत घोषित किया गया. शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्‍मद यूसुफ और सुहैल अहमद के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू किया है. पिछले तीन दिनों में शहर में यह दूसरा हमला है.

सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आतंकी एके-47 छिपाकर लाते दिख रहे हैं. इसके बाद दिनदहाड़े उन्‍होंने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए.

Source>>