मोरी उत्तरकाशी में सतलुज जल विद्युत निगम की निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण करते डीएम। |
चमोली जनपद में आई आपदा के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने आपदा प्रबंधन की टीम के साथ सतलुज जल विद्युत निगम की निर्माणाधीन नैटवाड़-मोरी जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना में सुरक्षा मानकों के साथ ही डंपिंग जोन का जायजा लिया।
डीएम ने मोरी में सतलुज जल विद्युत निगम की निर्माणाधीन 60 मेगावाट की नैटवाड़-मोरी जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया। परियोजना इंचार्ज अजय कुमार एवं एचआर प्रबंधक कमलेश भारद्वाज ने परियोजना की डिजाइन के साथ ही सुरक्षा मानकों की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा परियोजना का मलबा नदी किनारे डंप किए जाने की शिकायत पर डीएम ने डंपिंग जोन का जायजा लिया। उन्होंने परियोजना के अधिकारियों को आपदा की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम तीर्थपाल सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, मास्टर ट्रेनर चैन सिंह रावत, मस्तान भंडारी आदि मौजूद रहे। संवाद