coronavirus demo Photo |
उत्तराखंड में छह महीने बाद सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार से कम हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे के भीतर 54 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। सात जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या सौ से कम है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 96281 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 9272 सैंपल निगेटिव आए हैं। 17 जुलाई 2020 को प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 996 दर्ज की गई थी, इसके बाद अब सबसे कम संख्या 997 हुई है। चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या सौ से कम है।
बीते 24 घंटे में देहरादून जिले में 22, नैनीताल में 11, ऊधमसिंह नगर में 11, हरिद्वार में आठ, उत्तरकाशी में एक, चमोली जिले में एक संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।
वहीं, चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक, महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1655 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, बुधवार को 95 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर अब तक 92280 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 997 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.84 प्रतिशत हो गई है। जबकि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत दर्ज की गई।
विधायक मीना गंगोला कोरोना संक्रमित, पति की हालत गंभीर
गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके पति गोकुल प्रसाद गंगोला (50) को निजी अस्पताल से सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत गंभीर है।
एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि गोकुल प्रसाद गंगोला मधुमेह से ग्रस्त हैं। उनके फेफड़ों में निमोनिया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उन्होंने बताया कि विधायक मीना गंगोला का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधायक में अभी कोरोना के लक्षण नहीं है। उन्हें बृहस्पतिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।
खत्म हो रहा कोरोना का खौफ, बाजारों में भीड़
शारीरिक दूरी और मास्क को लेकर भले ही सरकार लोगों को लगातार जागरूक कर रही है, लेकिन बाजारों में उमड़ रही भीड़ और सड़कों पर जाम से यही लग रहा है कि अब लोगों के मन से कोरोना का भय निकल चुका है। स्थित यह है कि बाजारों में भीड़ के बीच न तो लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही सड़कों पर शारीरिक दूरी का पालन। लोगों की इसी लापरवाही से एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
कोरोना के प्रति लोगों की सजगता को लेकर जब बाजारों और सड़कों का जायजा लिया गया तो यही तस्वीर नजर आई। कुछ समय पहले तक जहां सड़कों पर कम ही लोग नजर आते थे, वहीं अब भीड़ और जाम देखने को मिल रहा है।
सहारपुर चौक से प्रिंस चौक, दर्शनलाल चौक हो या चकराता रोड, कांवली रोड हो या हरिद्वार रोड हर जगह भीड़ और जाम देखने को मिल रहा है। यही हालात बाजारों के हैं। यहां भी न तो व्यापारी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही आम लोग। आढ़त बाजार, पलटन बाजार, हनुमान चौक, इंदिरा मार्केट हर जगह दुकानों में बिना मास्क लगाए लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।