प्रतीकात्मक |
क्षेत्र की एक महिला को पति द्वारा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किए जाने की शिकायत का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने एसपी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर शीघ्र जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
पीड़िता ने राज्य महिला आयोग को लिखे पत्र में कहा कि 13 वर्ष पूर्व उसका विवाह हिंदू रीति रिवाज से एक बंगाली मूल के व्यक्ति से हुआ था। 12 वर्षों तक वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण रहा। लेकिन कोई संतान न होने के कारण बीते एक वर्ष से उसका पति उसका मानसिक एवं शारीरिक शोषण कर रहा है। साथ ही उसे आत्महत्या करने के लिए भी उकसा रहा है। राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता ने मामले में एसपी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर दो मार्च से पूर्व मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। इधर, थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर का कहना है कि पति-पत्नी के मामले का पुलिस निपटारा नहीं करती। ऐसे मामलों के लिए महिला हेल्पलाइन बनी हुई है। बताया कि महिला की शिकायत महिला हेल्पलाइन को भेज दी गई थी। संवाद