उच्च प्राथमिक स्कूल हल्दी का निरीक्षण करते सीईओ रमेश चंद्र आर्य। |
रुद्रपुर। सरकारी स्कूूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम मिलने पर सीईओ रमेश चंद्र आर्य ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 100 प्रतिशत सुनिश्चत करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने बृहस्पतिवार को रुद्रपुर ब्लॉक के चार इंटर कॉलेजों और स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 720 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित और आठ शिक्षक व दो कर्मचारी अवकाश पर मिले। राजकीय इंटर कॉलेज पंतनगर में 246 अनुपस्थित व चार अध्यापक अवकाश पर मिले। राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल हल्दी में 51 बच्चे अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पत्थरचट्टा में 19 विद्यार्थी अनुपस्थित व एक अध्यापिका अवकाश पर मिलीं। राजकीय इंटर कॉलेज जयनगर में 404 विद्यार्थी अनुपस्थित और तीन अध्यापक व दो कर्मचारी अवकाश पर मिले। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज जयनगर और उच्च प्राथमिक स्कूल पत्थरचट्टा के भवन निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। वहां पर समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक डॉ. विनोद हर्बोला मौजूद रहे।