राजाजी पार्क में शिकार कर रहा कॉर्बेट से भेजा गया बाघ

Ankit Mamgain

रामनगर कॉर्बेट से भेजा बाघ राजाजी पार्क के लगे कैमरा ट्रैप में दिखा। - फोटो : RAMNAGAR
रामनगर कॉर्बेट से भेजा बाघ राजाजी पार्क के लगे कैमरा ट्रैप में दिखा। - फोटो : RAMNAGAR

 रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना रेंज से राजाजी पार्क में भेजे गए बाघ की हर गतिविधि पर एनटीसीए लगातार नजर बनाए हुए है। कैमरा ट्रैप की तस्वीरों से पता चलता है कि बाघ वहां लगातार शिकार कर रहा है। वनकर्मी उसकी हर गतिविधि की जानकारी एनटीसीए को दे रहे हैं।


एनटीसीए के डीआईजी सुरेंद्र मेहरा ने बताया कि आठ जनवरी को कॉर्बेट के झिरना रेंज के लालढांग से एक बाघ को ट्रैंक्यूलाइज कर राजाजी पार्क में छोड़ा गया था। हालांकि बाघ के गले से रेडियो कॉलर हट गया है, बावजूद कैमरा ट्रैप से उस पर लगातार नजर रखी जा रही है। बाघ अपना इलाका चिह्नित कर शिकार कर रहा है। बाघ की गतिविधियां काफी शानदार है। इससे साफ है कि राजाजी पार्क का वास बाघों के विचरण के लिए मुफीद है। बाघिन भी लगातार शिकार कर रही है। बाघिन के गले में तो रेडियो कॉलर लगा हुआ है, जिससे उसकी लोकेशन लगातार मिली रही है। बाघ के गले से रेडियो कॉलर हट हुआ है, लेकिन वह पार्क में लगे कैमरा ट्रैप में दिख रहा है।

ब्लड बैंक का टेक्नीशियन आया कोविड पॉजिटिव

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!