अब हर रविवार शाम पांच बजे हंसेगा नैनीताल

Ankit Mamgain
नैनीताल के बीएम साह ओपन थिएटर में लाफिंग योगा की शुरआत करते रंग कर्मी व अन्य लोग। - फोटो : NAINITAL
नैनीताल के बीएम साह ओपन थिएटर में लाफिंग योगा की शुरआत करते रंग कर्मी व अन्य लोग। - फोटो : NAINITAL

नैनीताल। नगर के कुछ जागरूक युवाओं ने लोगों का तनाव कम करने के लिए अनूठी पहल की है। गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने नैनीताल में लाफिंग योगा शुरू किया। इसकी कक्षाएं अब हर रविवार शाम पांच बजे से निशुल्क लगेंगी।

गणतंत्र दिवस पर मल्लीताल स्थित बीएम साह पार्क में लाफ़िंग योगा का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात योगाचार्य ललित बॉबी बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों से 15 मिनट तक मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ़ करके केवल हंसने को कहा। योगा की यह अनूठी कक्षा सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। लाफिंग योगा कार्यक्रम के आयोजक फोटोग्राफर अमित साह, अधिवक्ता मो. खुर्शीद हुसैन, रंगकर्मी पवन कुमार, रोहित वर्मा, अजय पवार, प्रमोद प्रसाद, अनमोल नेगी रहे। यहां पालिका सभासद सपना बिष्ट, कमल जगाती, वरिष्ठ रंगकर्मी मुकेश धस्माना, मनोज साह टोनी, भास्कर बिष्ट, मो. जावेद हुसैन, नीरज डालाकोटी, सत्यप्रकाश, नजर अली आदि मौजूद थे। संचालन मो. खुर्शीद हुसैन ने किया।








#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!