राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 : उत्तराखंड की 159 मेधावी छात्राओं को आज मिलेंगे स्मार्टफोन

Ankit Mamgain
0

 

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री रेखा आर्य
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री रेखा आर्य 

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित समारोह में प्रदेश में 159 मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।



आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री रेखा आर्य उत्तराखंड बोर्ड की मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन देंगी। 



विशिष्ट अतिथि होंगे मेयर सुनील उनियाल गामा


बाल विकास विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल के मुताबिक प्रदेश के समस्त जिलों एवं विकासखंडों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। राजपुर विधायक खजान दास की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में मेयर सुनील उनियाल गामा विशिष्ट अतिथि होंगे। 


इन जिलों की इतनी मेधावी छात्राएं होंगी सम्मानित 


अल्मोड़ा की 17, बागेश्वर की 8, चमोली की 12, चंपावत 10, देहरादून की 10, टिहरी की 14, ऊधमसिंह नगर की 10, उत्तरकाशी की 14, हरिद्वार की 11, नैनीताल की 12, पौड़ी की 20, पिथौरागढ़ की 12 और रुद्रप्रयाग जिले की नौ। 


प्रबंधन सूचना प्रणाली का उद्घाटन आज


महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री रेखा आर्य समारोह में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की प्रबंधन सूचना प्रणाली का उद्घाटन करेंगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!