उत्तराखण्ड के टिहरी में पति ने की अपनी पत्नी की हत्या

Ankit Mamgain
0

विक्रम सिंह पुत्र रूपचंद
विक्रम सिंह पुत्र रूपचंद 

 उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली थानांतर्गत नेलचामी पट्टी के थार्ती गावं में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुचीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह थार्ती गांव के महड़ तोक निवासी 33 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र रूपचंद की सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी शशि देवी (उम्र 27) वर्ष से किसी बात पर बहस हो गई। देखते ही देखते उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से कई बार वार कर दिए। जिसके बाद पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि आरोपी की शादी 2016 में हुई थी और उसका तीन साल का एक बेटा है।

युवक पहले होटल में नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नौकरी चले जाने के बाद घर पर ही रह रहा था। घटना की सूचना पर एसओ कुलदीप शाह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

Source

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!